सिविल अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सिसविल अस्पताल की नर्सो को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:49 PM (IST)
सिविल अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित
सिविल अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित

जासं, फरीदकोट

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर समाजसेवी हाजी दिलावर हुसैन, समाजसेवी अशोक भटनागर, समाजसेवी गुरजीत सिंह ढिल्लो व केवल कृष्ण कटारिया द्वारा सिविल अस्पताल की नर्सो को सम्मानित किया गया।

सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह नर्स लगातार बिना ब्रेक के काम कर रही हैं। नर्स अक्सर एकमात्र स्वास्थ्य पेशेवर होते हैं जिन्हें लोग संकट की स्थिति में अपने साथ पाते हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों में आधे से अधिक नर्सों की संख्या है. फिर भी दुनिया में नर्सों की कमी है और में 5.9 मिलियन से अधिक नर्सों की अभी भी जरूरत है। डब्लयूएचओ में मानदंडों के अनुसार भारत में जनसंख्या के मुकाबले नर्सों की काफी कमी है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हैं. जो अपनी जान जोखिम में डालकर महीनों तक कोविड-19 के लाखों मरीजों की देखभाल कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस उनके लिए हमारी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने का एक शानदार अवसर है। 2021 में सरकार ने घोषणा की कि 107 नर्सों ने अब तक कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया है।

chat bot
आपका साथी