1098 पर दे बालश्रम की जानकारी

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम की ओर से कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:20 PM (IST)
1098 पर दे बालश्रम की जानकारी
1098 पर दे बालश्रम की जानकारी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम की तरफ से दसमेश नगर में चाइल्ड लाइन 1098 फरीदकोट की टीम ने बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस पर जागरूकता कैंप लगाया। इसमें बच्चो और लोगो को चाइल्ड लेबर के बारे बताया कि हर साल 12 जून को पूरी दुनिया में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है.

अगर किसी दुकान या ढाबे पर कोई बच्चा काम करता दिखे तो 1098 पर फोन कर सकते है। बच्चों के माता पिता को अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा हासिल करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चो से बाल मजदूरी करवाना कानूनन अपराध हैं। कोविड-19 के बारे में जागरूक किया और अच्छे से हाथ धोने के स्टेप बताए। उनको कहा कि हमें अच्छे से हाथ धोने चाहिए ताकि हम कीटाणु से बचे रहें।

बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे बताया कि 1098 नंबर है जो 18 वर्ष तक के उन बच्चो की मदद करता है जिन बच्चो को देख भाल एवं सुरक्षा की जरूरत है जैसे बेबस बच्चे, घर से भागे बच्चे, शोषित बच्चे अदि के लिए 1098 एक मुफ्त फोन सेवा है जो पूरे भारत में काम करती हैं

। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी और टीम मैंबर पलविदर कौर और सुभाष चन्द्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी