चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया बाल विवाह

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह रुपकाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:46 PM (IST)
चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया बाल विवाह
चाइल्ड लाइन की टीम ने रुकवाया बाल विवाह

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देर रात जानकारी मिली कि 16 साल की लड़की का विवाह 14 अप्रैल को होने जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम की तरफ से इस केस की जानकारी एसडीएम पूनम सिंह को दी गई। इस उपरांत चाइल्ड लाइन की टीम और जिला सुरक्षा अफसर की तरफ से थाना इंचार्ज एसएचओ गुरमेज सिंह की मदद से लड़की के परिवार को बाल विवाह रोको एक्ट के बारे में बताया और समझाया गया, कि इस एक्ट के मुताबिक शादी के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु के लड़के और लड़की की शादी करना कानूनी अपराध है। लड़के के परिवार वालों ने सहमति जताई कि वह अपनी लड़की की शादी उम्र पूरी होने के बाद ही करेंगे।

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सेंटर कोआर्डिनेटर सोनिया रानी, टीम मेंबर पूजा कुमारी, सुभाष चंद , डीसीपीओ आउटरीच वर्कर प्रिया रानी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी