दीया सजाने के मुकाबले में रोशनी ग्रुप ने पहला स्थान पाया

नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन टीम की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:00 PM (IST)
दीया सजाने के मुकाबले में रोशनी ग्रुप ने पहला स्थान पाया
दीया सजाने के मुकाबले में रोशनी ग्रुप ने पहला स्थान पाया

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के

सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने ओलंपियन रुपिदरपाल सिंह सरकारी मिडिल बेसिक स्कूल (ग) फरीदकोट में दीया सजावट और रंगोली की गतिविधि करवाई गई।

चाइल्ड लाइन टीम सेंटर कोआर्डिनेटर ने सभी बच्चों को चाइल्डलाइन के बारे में और 1098 के बारे में बताया कि चाइल्डलाइन 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया एक इमरजेंसी टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर है जो कि नाबालिग बच्चों की देखभाल और सुरक्षा का काम करता है। चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों से दीया सजाने और रंगोली की प्रतियोगिता करवाई गई।

बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया। रोशनी ग्रुप, चांदनी ग्रुप उजाला ग्रुप , सभी बच्चों ने बहुत सुंदर दीए सजाए। इन तीनों ग्रुपों में रोशनी ग्रुप ने पहला स्थान, चांदनी ग्रुप ने दूसरा और उजाला ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों ग्रुप को चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल मुख्य अध्यापक बिदरपाल कौर, रक्षा, नवतेज कौर, हरप्रीत कौर, गुरविदर कौर, परमपाल कौर, रविद्र कौर, अवनीत कौर, मनप्रीत सिंह, सोहनलाल, बलजिदर सिंह, चाइल्ड लाइन टीम कार्डिनेटर सोनिया रानी टीम, सदस्य पूजा कुमारी पलविदर कौर, सुभाष चन्द्र और काउंसलर ज्योति बाला उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी