कैदियों की समस्याओं के निर्देश

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित मल्होत्रा ने जेल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:26 PM (IST)
कैदियों की समस्याओं के निर्देश
कैदियों की समस्याओं के निर्देश

जासं, फरीदकोट

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित मल्होत्रा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिग से विचाराधीन समीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें हाई पावर कमेटी के निर्देशानुसार जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित अन्य लोगों में राजदीप सिंह बराड़ एडीसी, बाल कृष्ण सिगला पुलिस कप्तान (डी), अमन शर्मा सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण-कम-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामिल थे।

इस बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण फरीदकोट, अमन शर्मा सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फरीदकोट ने हाई पावर कमेटी के निर्देशानुसार तैयार किए गए एजेंडे पर विचार किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदकोट की अन्य बैठकें भी हुई। सुमित मल्होत्रा के निर्देशों के अनुसार ( सेंट्रल जेल) फरीदकोट का भी दौरा किया और बंदियों,कैदियों की समस्याओं को सुना। इसके बाद अधीक्षक, सेंट्रल जेल फरीदकोट को बंदियों, कैदियों की समस्याओं के समाधान के लिए कहा गया।

chat bot
आपका साथी