हिदायतों का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के काटे चालान

यातायात पुलिस की तरफ से शहर में नाका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:52 PM (IST)
हिदायतों का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के काटे चालान
हिदायतों का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के काटे चालान

संवाद सूत्र, जैतो

यातायात पुलिस की तरफ से शहर में नाका लगाया गया और उन्होंने कार चालकों के चालान काटे गए जो कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज एएसआइ बलजिन्दर सिंह ने बताया कि बुधवार को उन कार चालकों के चालान काटे गए हैं जो पंजाब सरकार की हिदायतो का पालना न करते हुए कार में दो से अधिक सवारियों तथा मोटर साइकिल पर भी एक से अधिक सवारियों को बिठा कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। इस तरह 12 चालान काटे गए। साधारण गलती पर कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ा दिया गया। लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देंशों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर उनके साथ सरबजीत सिंह तथा अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे। ------------------- जिले में चार लाख 92 हजार 443 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

खरीद एजेंसियों की तरफ से जिले के खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद और लिफ्टिग का काम जारी है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर विमल कुमार सेतिया ने दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए फरीदकोट जिले में गेहूं की खरीद के लिए 68 मंडियां स्थापित की गई हैं। खरीदी गई गेहूं की अदायगी भी किसानों को उनके खातों में आनलाइन की जा रही है। अबतक जिले के किसानों को 858.68 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है। इसमें से पनग्रेन की तरफ से 274.81 करोड़, मार्कफेड की तरफ से 190.65 करोड़, पनसप की तरफ से 216.96 करोड़, पंजाब वेयर हाऊस की तरफ से 126.26 करोड़ और एफसीआइ की तरफ से 50 करोड़ की अदायगी की गई है।

जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर जसजीत कौर ने बताया कि मंगलवार शाम तक चार लाख 92 हजार 443 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई जो कि सारी की सारी खरीद की गई है। उन बताया कि में से पनग्रेन की तरफ से 1,53,182, मार्कफेड की तरफ से 1, 04, 467, पनसप की तरफ से 1,22,852, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस की तरफ से 71768, एफसीआइ की तरफ से 40174 मीर्टिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उनहोंने बताया कि अब तक 3 लाख 37 हजार 541 मीट्रिक टन गेहू की लिफ्टिग की जा चुकी है। खरीद एजेंसियों को लिफ्टिग का काम ओर तेज करने के आदेश भी दिए हैं।

chat bot
आपका साथी