एडवांस कैंसर इंस्टीच्यूट में हो रहा मरीजों का बेहतर इलाज

बठिडा स्थित एडवांस कैंसर इंस्टीट्यूट लगातार कैंसर पीडि़तों का इलाज हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:23 PM (IST)
एडवांस कैंसर इंस्टीच्यूट में हो रहा मरीजों का बेहतर इलाज
एडवांस कैंसर इंस्टीच्यूट में हो रहा मरीजों का बेहतर इलाज

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

बठिडा स्थित एडवांस कैंसर इंस्टीट्यूट लगातार कैंसर पीडि़तों को सेहत सहूलियतें मुहैया करवा रहा है। यहां स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर के कारण कैंसर पीडि़तों को इलाज करवाने में किसी किस्म की कोई मुश्किल नहीं हो रही। उक्त दावा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस के डा. राज बहादुर ने मंगलवार को यहा किया।

डा. राज बहादुर ने कहा कि इस केंद्र में जनवरी 2021 में 315 नए कैंसर पीडित ओपीडी में आए जबकि फरवरी 2021 में 432, मार्च 2021 में 478, अप्रैल 2021 में 408 और एक मई 2021 से 8मई 2021 तक 30 मरी•ा आए। जनवरी 2021 में 1839 पुराने कैंसर पीडि़त ओपीडी में आए।

उन्होंने बताया कि इस समय कोविड -19 महामारी के मरीजों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। करोना के मरीजों के इलाज के लिए स्तर 2 और स्तर 3 बेड बढ़ाने की •ारूरत है। बठिडा में नए बने एम्स की उसारी का काम पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि एडवांस कैंसर इंस्टीट्यूट, बठिडा में दो प्रविष्टि गेट हैं और इस बिलडिग को 2हिस्सों में आर•ाी तौर पर बांट दिया गया है। ऐसा करनें से कैंसर ट्रीटमेंट, ओ.पी.डी. और सर्•ारी आदि और कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि इस सेंटर में जो 40 -50 बैड खाली पड़े रहते थे, उन का प्रयोग लोगों की जान बचाने के लिए की जाएगी।

डा. राज बहादुर ने बताया कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कैंसर के मरी•ाों को कोई भी दिक्कत न हो। उन कहा कि कैंसर के ट्रीटमेंट में कोई कमी नहीं आनी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी