किसानों और व्यापारियों में भाईचारक सांझ बनाए रखना जरूरी

बैटरी की रिप्लेसमेंट को लेकर कुछ दिन पहले किसान यूनियन की तरफ से धरना दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:26 PM (IST)
किसानों और व्यापारियों में भाईचारक सांझ बनाए रखना जरूरी
किसानों और व्यापारियों में भाईचारक सांझ बनाए रखना जरूरी

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

बैटरी की रिप्लेसमेंट को लेकर कुछ दिन पहले किसान यूनियन की तरफ से दुकान के आगे दिए धरने और अंत में माफी मंगवाने के मामले को ले कर 25 व्यापारिक संगठनों की नुमाइंदगी करने वाली संस्था चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान ओमकार गोयल की तरफ से भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के सूबा प्रधान बूटा सिंह को पत्र लिखा गया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि संट्टा बाजार में स्थित एक बिजली का समान बेचने वाली दुकान के मालिक के साथ सिर्फ 550 रुपए की बैटरी की रिप्लेसमेंट को ले कर भाकियू एकता डकौंदा के नाम पर धरना लगा कर दुकान की मालकिन से माफी मंगवाई गई। दुनिया जानती है कि किसान यूनियन औरतों की बहुत इज्जत करती हैं परंतु इस घटना के बाद व्यापारियों में किसान यूनियन के प्रति रोष है। उन्होने कहा कि व्यापारियों की भी यूनियनों हैं और ऐसे किसी किस्म के मसले को लेकर चेंबर आफ कामर्स के अधिकारियों के ध्यान में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि हम आशा करते हैं कि किसानों और व्यापारियों की भाईचारक सांझ को ओर मजबूत बनाने के लिए आप दुकानों आगे धरना लगाने जैसी घटनाएं भविष्य में नहीं घटने देने और आगे से माफी मंगवाने और वीडियो बनाने वालों पर उचित कार्यवाही करोगे। इस समय हरीश सेतिया और रमन मनचन्दा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी