हरप्रताप सिंह व रविदर सिगला में होगा मुकाबला

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:32 PM (IST)
हरप्रताप सिंह व रविदर सिगला में होगा मुकाबला
हरप्रताप सिंह व रविदर सिगला में होगा मुकाबला

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर वकीलों में सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बार के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार हरप्रताप सिंह व रविदर सिगला मैदान में हैं जिनके बीच सीधा मुकाबला होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए राजविदर सिंह बराड़ व संयुक्त सचिव पद के लिए लखवीर सिंह गिल के ही मैदान में होने की वजह से दोनों का बिना मुकाबले चयन हो चुका है। सचिव व वित्त सचिव पद के लिए भी दो -दो उम्मीदवार मैदान में हैं और इन पदों के लिए मतदान के माध्यम से फैसला किया जाएगा।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विनोद मैनी ने बताया कि बार के पदाधिकारियों का चुनाव करवाने की प्रक्रिया के तहत नामांकन भरने का काम पूरा हो चुका है। इसके तहत उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए सिर्फ एक एक उम्मीदवार ही सामने आए जिसके चलते इन दोनों पदों के लिए राजविदर सिंह बराड़ व लखवीर सिंह गिल बिना मुकाबले चयनित हो चुके है। अध्यक्ष पद के लिए हरप्रताप सिंह व रविदर कुमार सिगला ,सचिव पद के लिए विकास टंडन व सरनाम सिंह संधू और वित्तसचिव पद के लिए ऐंजल खोसा व राहुल बांसल ने दावेदारी जताई है। उन्होंने बताया कि 10 दिसबंर तक कोई भी उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकता है और यदि कोई नाम वापस नहीं लेता तो 17 दिसंबर को मतदान के माध्यम से चुनाव किया जाएगा। तीन पदों के लिए मैदान में कूदे दावेदारों ने अपनी अपनी मुहिम शुरू कर दी है और उन्होंने हक में वोटिग करवाने के लिए वकीलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी