सुबह नौ बजे कार्यालयों में उपस्थिति यकीनी बनाएं : डीसी

डिप्टी कमिशनर विमल कुमार सेतिया ने आज डीसी दफ्तर के ब्रांच अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:54 PM (IST)
सुबह नौ बजे कार्यालयों में उपस्थिति यकीनी बनाएं : डीसी
सुबह नौ बजे कार्यालयों में उपस्थिति यकीनी बनाएं : डीसी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

डिप्टी कमिशनर विमल कुमार सेतिया ने आज डीसी दफ्तर के ब्रांच अधिकारियों, कर्मचारियों और अलग अलग विभागों के आधिकारियों के साथ बैठक की। उनको आदेश दिए कि वह सरकारी दफ्तरों में अपनी हाजिरी प्रात: नौ से शाम पांच बजे तक यकीनी बनाए। इस संबंधित किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पंजाब सराकर के आदेश हैं कि सरकारी दफ्तरों में अपने काम कर आने वाले लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनको सेवा के अधिकार कानून के अंतर्गत तय समय में सेवा देना यकीनी बनाया जाए। जिले के समूह दफ्तरों की अचानक चेकिग की जायेगी और आधार छुट्टी या परवानगी से गैर उपस्थित रहने वालों विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत की कि वह पंजाब सरकार के इन आदेशों का पालन हर हालत में यकीनी बनाएं जिससे लोगों को दिक्कत पेश न आए। ---------------- 24 लोग अकाली दल में शामिल

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

गांव ठाड़े के 24 लोग मनतार सिंह बराड़ का नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं । सरदार बराड़ ने उनको विश्वास दिलाया कि उनको पार्टी में बनता मान सम्मान दिया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने वाले में जग्गा सिंह, गुबरविन्दर सिंह,गोरा सिंह, गुरमीत सिंह, मन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह कंती, गुरमिन्दर सिंह, पवनजीत सिंह, परमजीत सिंह, ठाकर सिंह, समि सिंह, तरसेम सिंह, तारी सिंह, मनप्रीत सिंह, परमजीत कौर, नसीब कौर, मनजीत कौर, मनदीप कौर, अमरजीत कौर, अजमेर कौर, मनजीत कौर, रानी कौर, वीरा कौर शामल थे।

इस समय सरबजीत सिंह ठाड़ा •िाला प्रधान किसान विग शिरोमणी अकाली दल, गगनदीप सिंह ़फौजी मीत प्रधान एससी विग, जसविन्दर सिंह एससी विग प्रधान, गुरमीत सिंह सीनियर मीत प्रधान एससी विग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी