कोविड-19 प्रबंधन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

सेहत विभाग ने गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट को प्रदेश स्तरीय सम्मान मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:55 PM (IST)
कोविड-19 प्रबंधन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
कोविड-19 प्रबंधन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सेहत विभाग ने गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट को प्रदेश स्तरीय केंद्र और उद्मता केंद्र (सीओई) के तौर पर पहचाना है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. राज बहादुर ने इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए हर तरह का सहयोग दिया और सेहत विभाग और यूएआईडीआरआईएसयी को आगे वाली प्रशिक्षण प्रोग्रामों के आयोजन में हर तरह की सहायता का भरोसा दिया। कोविड-19 के विरुद्ध जंग को सरकार द्वारा उच्च स्तर पर मान्यता दी गई है।

प्रोफेसर राजीव शर्मा प्रिसिपल जीजीएसएमसीएच और प्रोफेसर शशिकांत विभाग प्रमुख बाल रोग इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए इमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। पंजाब के सभी जिलों के लिए बाल देखभाल के मरी•ाों के लिए कोविड -19 के प्रबंधन में देखभाल और इमरजेंसी प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। जीजीएसएमसीएच सभी जिलों को कवर करने के लिए कुल चार प्रशिक्षण का आयोजन करेगा। छह जिलों (बरनाला, फाजिल्का, मानसा, मोहाली, संगरूर, एसबीएस नगर) के लिए पहली प्रशिक्षण 17 -18 सितंबर, को निर्धारित की गई है। इन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले हरेक जिले से सात प्रतिभागी होंगे।

यूएसएआईडी-राइज प्रोजेक्ट देश के कई प्रमुख शैक्षिक संस्थाओं के साथ तालमेल करता है, जिससे इस प्रशिक्षण को हुनर और ज्ञान के रूप में मानक बनाया जा सके। यह सरकारी मेडिकल कालेजों के फेकेलिटीज को बेहतर तरीको साथ जरुरी हुनर और महारत प्रदान करने में सहायता करेगा। डा. प्रसूति चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) के प्रोग्राम अफसर (पीओ) डा. इन्द्रदीप ने गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली माताओं को टीकाकरण की महत्ता पर जोर दिया। सेहत कर्मचारियों की साम‌र्थ्य निर्माण के अलावा, यूएसएआईडी -राइज प्रोजेक्ट राज को आक्सीजन ईकोसिस्टम और कोविड -19 डायग्नोस्टिकस लेबस को मजबूत करने में सहायता करेगा।

chat bot
आपका साथी