े एंबुलेंस के रेट तय

फरीदकोट के जिलाधिकारी विमल कुमार ने कोरोना वायरस के चलते एंबुलेंस कके रेट तय किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:25 PM (IST)
े एंबुलेंस के रेट तय
े एंबुलेंस के रेट तय

जासं,फरीदकोट

फरीदकोट के जिलाधिकारी विमल कुमार ने कोरोना वायरस के चलते एंबुलेंस की दरें निर्धारित की हैं। जिलाधिकारी के आदेशानुसार फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो शहरों के लिए साधारण एंबुलेंस का किराया 300 रुपये प्रति चक्कर निर्धारित किया गया है। उक्त शहरों से बाहर जाने पर 12 रुपये प्रति किलोमीटर ली जा सकेगी। इसके अलावा 25 किमी तक एंबुलेंस का न्यूनतम किराया 2500 रुपये और 25 किमी से अधिक के लिए 12 रुपये प्रति किमी होगा। इसी तरह वेटीलेटर एम्बुलेंस 25 किमी से अधिक के लिए 5000 रुपये और 25 किमी से अधिक के लिए 25 रुपये प्रति किमी से अधिक शुल्क नहीं लेना होगा।

chat bot
आपका साथी