फरीदकोट के मुख्य कृषि अधिकारी ने पदभार संभाला

पंजाब सरकार के आदेशानुसार डा. करनजीत सिंह गिल ने पंजाब के कृषि अधिाकरी काचार्ज संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:43 PM (IST)
फरीदकोट के मुख्य कृषि अधिकारी ने पदभार संभाला
फरीदकोट के मुख्य कृषि अधिकारी ने पदभार संभाला

जासं, फरीदकोट,

पंजाब सरकार के आदेशानुसार डा. करनजीत सिंह गिल ने पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी के अनुसार मुख्य कृषि अधिकारी फरीदकोट का पदभार संभाला। डा. गिल पीएयू से कृषि विज्ञान में डिग्री ली है। वे 19 साल तक विभाग में कृषि विकास अधिकारी और छह साल तक ब्लाक कृषि अधिकारी रहे।

डा. गिल किसानों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के मार्गदर्शन और सहयोगियों की मदद से किसानों की बेहतरी के लिए निकट भविष्य में विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने किसान भाइयों से पराली में आग न लगाने का भी आग्रह किया और उर्वरक विक्रेताओं को भी उचित रूप से डीएपी वितरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी