जेल में से पैरोल पर आए 42 कैदी नहीं लौटे

फरीदकोट जेल की तरफ से कोरोना महामारी दौरान तरस के आधार पर पैरोल पर हए कैदी वापस नहीं लौटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:01 PM (IST)
जेल में से पैरोल पर आए 42 कैदी नहीं लौटे
जेल में से पैरोल पर आए 42 कैदी नहीं लौटे

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

फरीदकोट जेल की तरफ से कोरोना महामारी दौरान तरस के आधार पर पैरोल पर भेजे गए 42 कैदी वापस जेल नहीं गए। अप्रैल 2020 में मार्डन जेल के अधिकारियों ने पंजाब सरकार की हिदायतें अनुसार 450 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया था। इनको पैरोल का समय खत्म होने बाद में फिर जेल में उपस्थित होने के लिए कहा गया था परन्तु अब तक 42 कैदी वापस नहीं पहुंचे हैं। इसी तरह यहां की अदालत ने भी 250 हवालाती को कोरोना महामारी दौरान जमानत पर रिहा कर दिया था और इनमें से 38 हवालाती अदालत के सामने उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने अब इन हवालाती की •ामानतों देने वालों को नोटिस जारी किया है। सहायक जेल सुपरिंटेडेंट हरप्रीत सिंह ने माना है कि कुछ कैदी पैरोल का समय खत्म होने के बाद वापस नहीं आए और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

समय पर जेल न जाने पर दो कैदियों के विरुद्ध मामला दर्ज

शहरी पुलिस स्टेशन कोटकपूरा की पुलिस ने उन दो व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जो कि समय सिर जेल वापस नहीं गए। केंद्रीय जेल फरीदकोट के सुपरिंटेंडेंट हरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया की कैदी वीरपाल सिंह निवासी कोटकपूरा 52 दिनों के लिए पैरोल पर आया था। इसकी वापसी 8 अप्रैल 2021 बनती थी, परन्तु वह जेल वापस नहीं गया। इस तरह ही कोटकपूरा के एक ओर कैदी ज्योति केवल आठ हफ्ते के लिए पैरोल पर आया था, और उसकी वापसी आठ अप्रैल 2021 को बनती थी, परन्तु वह वापस जेल नहीं गया। पुलिस ने इन दोनों विरुद्ध मामला दर्ज कर कर खोज आरंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी