विभाग की योजनाओं का लाभ लें किसान

ग्राम स्तरीय सहकारी समितियों में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:00 PM (IST)
विभाग की योजनाओं का लाभ लें किसान
विभाग की योजनाओं का लाभ लें किसान

जासं, फरीदकोट

ग्राम स्तरीय सहकारी समितियों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलदीप कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जिला फरीदकोट, सुखजीत सिंह बराड़ सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां फरीदकोट, अमृतपाल सिंह एआर जैतो, वरिदरपाल सिंह एआर सर्किल कोटकपूरा इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। सहकारिता विभाग फरीदकोट और पंकोफेड चंडीगढ़ ने जिला फरीदकोट के गांव गोलेवाला में बहुउद्देश्यीय सहकारी कृषि सोसायटी में सदस्य किसानों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखजीत सिंह बराड़ सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां फरीदकोट ने किसानों से आग्रह किया कि वे सहकारिता विभाग और सोसायटियों के साथ तालमेल बढ़ाकर सरकार से विभाग की आगामी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मार्कफेड ईएफक्यू और मिल्कफेड की बैठकों के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की और स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा के बारे में जागरूकता बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन एमडी बरजिदर कौर बाजवा द्वारा की गई। पंकोफेड चंडीगढ़ मंजीत सिंह कार्यकारी अधिकारी पंकोफेड चंडीगढ़ और राजिदर सिंह रूपाना अध्यक्ष डीसीयू भी समागम में उपस्थित रहे। इसके अलावा इस अवसर पर गुरसेवक सिंह सचिव गोलेवाला, हरप्रीत सिंह अध्यक्ष, जगसीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दर्शन सिंह पूर्व सचिव, अमनदीप सिंह सचिव राजेवाला, यादविदर सिंह सचिव भगथला उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी