फरीदकोट जिले की नौ फीसद आबादी नशे से ग्रसित

नशामुक्त समाज एक सभ्य व विकासपरक समाज की पहचान है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:35 PM (IST)
फरीदकोट जिले की नौ फीसद आबादी नशे से ग्रसित
फरीदकोट जिले की नौ फीसद आबादी नशे से ग्रसित

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट

नशामुक्त समाज, एक सभ्य व विकासपरक समाज की पहचान है परंतु पिछले कुछ सालों में जिस प्रकार से प्रदेश व जिले में नशे का बोलबाला बढ़ा है और इसकी चपेट में आने कई परिवार उजड़ गए, वह नि:संदेह चिताजनक है। फरीदकोट जिले में नशे की विकरालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले की कुल आबादी का लगभग नौ फीसद हिस्सा नशे से बुरी तरह से ग्रसित है और वह जिले के 9 सरकारी ओट सेंटर से नशा छोड़ने के लिए उपचार करवा रहा है।

फरीदकोट सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रशेखर कक्कड़ व मनोरोग विशेषज्ञ डा. रणजीत कौर ने बताया कि नशा पीड़ितों की बढ़ती संख्या निसंदेह चिताजनक है, परंतु सरकार के प्रयासों से हम सभी उन्हें ठीक कर रहे है, क्योंकि नशा एक बीमारी है जिसका समय पर इलाज होना जरुरी, दवा के साथ उचित देखभाल से कई मरीज ठीक होकर जिम्मेदार नागरिक बन कर परिवार, समाज व देश की जरूरतें पूरी कर रहे है। डा. रणजीत कौर ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में नौ ओट सेंटर व रीहेविलिटेशन सेंटर कार्यरत है, जहां से नशा पीड़ितों का नि:शुल्क उपचार कर ठीक किया जा रहा है। जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक 56369 लोग उपचार के लिए ओपीडी पहुंचे

जनवरी- 4606

फरवरी-5179

मार्च-6139

अप्रैल-4737

मई-4985

जून-4592

जुलाई-4925

अगस्त-5893

सितंबर-5114

अक्टूबर-5014

नवंबर-5185

बाक्स-

एक जनवरी 2021 से 30 नवंबर 2021 तक लिए ओट सेंटर पहुंचे 1049 मरीज

जनवरी- 109

फरवरी-107

मार्च-61

अप्रैल-89

मई-79

जून-97

जुलाई-58

अगस्त-97

सितंबर-105

अक्टूबर-148

नवंबर-99

बाक्स-

एक जनवरी 2021 से 30 नवंबर 2021 तक ओट सेंटर दाखिल हुए 251

नशा पीड़ित

जनवरी-9

फरवरी-16

मार्च-19

अप्रैल-19

मई-18

जून-30

जुलाई-22

अगस्त-34

सितंबर-41

अक्टूबर-20

नवंबर-23 बाक्स-

38 महिलाएं करवा रही है उपचार -रिहेविलिटेशन सेंटर फरीदकोट -7,

-ओट सेंटर कोटकपूरा -3,

-ओट सेंटर मार्डन जेल- 15,

-ओट सेंटर बाजाखाना-0,

-ओट सेंटर सादिक-0,

-ओट सेंटर फरीदकोट-12,

-ओट सेंटर जैतो- 1,

-ओट सेंटर गोलेवाला-0,

-ओट सेंटर पंजगराई- 0,

बाक्स-

जिले के नौ ओट सेंटरों में 10506नशा पीड़ित दाखिल रिहैविलिटेशन सेंटर फरीदकोट-1767

-ओट सेंटर कोटकपूरा-1941

-ओट सेंटर मार्डन जेल-1959

-ओट सेंटर बाजाखाना-678

-ओट सेंटर सादिक-309

-ओट सेंटर फरीदकोट-3068

-ओट सेंटर जैतो-757

-ओट सेंटर गोलेवाला-12

-ओट सेंटर पंजगराई-15

बाक्स-

जिले में दो थर्ड जेंडर भी नशे से पीड़ित

-रिहैविलिटेशन सेंटर फरीदकोट-01

-ओट सेंटर फरीदकोट-01

chat bot
आपका साथी