नौ लोगों को दिया कृषि ऋण

प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड और गंगसर जैतो प्राथमिकि विकास बैठक ने लोन मेला लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 04:18 PM (IST)
नौ लोगों को दिया कृषि ऋण
नौ लोगों को दिया कृषि ऋण

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड और गंगसर जैतो प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड ने किसान लोन मेला लगाया।

इसमें फरीदकोट प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक की तरफ से सात कर्ज केस के लिए 42.30 लाख के लोन पास किए। छह लोगों को 20.15 लाख की पेमेंट की गई। गंगसर जैतो प्राथमिक सहकारी कृषि विकास बैंक की तरफ से एक कर्•ा केस 2.00 लाख का पास किया गया। तीन लोगों को 8.25 लाख की पेमेंट की गई।

समागम की अध्यक्षीय डायरेक्टर पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक लिमिटेड चंडीगढ़ हरजीत सिंह (चोटी) ने की। मुख्य मेहमान के तौर पर नैब सिंह संधू चेयरमैन पीएडीबी फरीदकोट ने शिरकत की गई।

इस मौके पर श्री हरप्रीत सिंह चीमा रीजनल अफसर फिरोजपुर डिविजन, राजबीर सिंह गिल एजीएम •िाला फरीदकोट, जगरूप सिंह संधू मैनेजर पीएडीबी फरीदकोट, रिची बावा सहायक मैनेजर, कुलदीप सिंह सहायक मैनेजर, मन्द्र सिंह सहायक मैनेजर, जगवीर सिंह फील्ड अफसर, रविन्दरपाल सिंह (रवि) फील्ड अफसर, दर्शन सिंह सीडीईउ, और रणजीत कौर सीडीईउ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी