75 फीसद लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों पर महामारी का प्रकोप 98 फीसद तक कम हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:07 PM (IST)
75 फीसद लोगों को लगी वैक्सीन
75 फीसद लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों पर महामारी का प्रकोप 98 फीसद तक कम हो गया है। जिले में अब तक चार लाख 58 हजार 852 डोज कोरोना वैक्सीन की लगाई जा चुकी है, इसमें 333151 को पहली डोज जबकि 125701 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सेहत विभाग ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

जिले के सवा लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। लोग भी वैक्सीन लगवाने के प्रति पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में अब तक वैक्सीन लग जाने के कारण वैक्सीनेशन साइटों पर पहले की अपेक्षा अब भीड़ कम दिखाई दे रही है। डोज के हिसाब से देखा जाए तो जिले में अब तक 75 फीसद लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवा ली है। सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि महामारी का प्रकोप जरूर कम हुआ है, परंतु यह खत्म नहीं हुई है, ऐसे में हम सभी को सर्तक रहने की जरूरत है। बाक्स-

शनिवार को 753 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की डोज-

फरीदकोट जिला अस्पताल में-286,

कोटकपूरा सिविल अस्पताल में-127,

जैतो में-149,

जंडसाहिब में-191,

बाजाखाना में 0 विभाग के पास बची हुई वैक्सीन डोज-24380,

-कोवासिन-3270,

-कोवाशील्ड-21110, 17 दिनों मिले मात्र 15 संक्रमित-

कोरोना महामारी का प्रकोप अब अपने निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है। 6 से 22 अक्टूबर के मध्य जिले भर में मात्र 15 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

-अब कुल कोरोना संक्रमित-13917,

-अब तक कोरोना से ठीक होने वाले-13595,

-महामारी की चपेट में आने से अब तक हुई मृत्यु-315,

-वर्तमान समय में एक्टिव केस-7

chat bot
आपका साथी