पहले दिन 600 युवाओं को लगी वैक्सीन

कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के 600 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:12 PM (IST)
पहले दिन 600 युवाओं को लगी वैक्सीन
पहले दिन 600 युवाओं को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं के लिए भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू हो गई है। कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। पहले दिन जिले भर में 600 युवाओं द्वारा वैक्सीन लगवाई गई।

जिले के विभिन्न कोरोना वैक्सीन साइटों व कैंपों में सोमवार को कुल 1300 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई, इसमें से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों की संख्या 600 रही। फरीदकोट सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ ने बताया कि युवाओं को कोवा एप पर पहले राजिस्ट्रेशन करवानी है, परंतु जिन युवाओं किही कारणों से आन लाईन राजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनको भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि जिले में सरकार द्वारा 18 प्लस सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध करवाई गई है। जिले में फिलहाल वैक्सीन की कोई कमी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आए, फिलहाल कोरोना महामारी से बचाव में कोरोना वैक्सीन ही कारगर हथियार है लोग किसी भी प्रकार के भ्रम से सतर्क रहें। ---------------------- कोरोना से एक की मौत, 10 संक्रमित

जासं, फरीदकोट

पिछले 24 घंटे में जिले भर में महामारी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जबकि 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि प्रशासन द्वारा गांवों को कोरोना मुक्त बनाए जाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया है। सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने जिले के लोगों से कोरोना सेंपलिग व वैक्सीनेशन में सहयोग देने की अपील की है।

बाक्स-

कोरोना अपडेट -

नए मरीज:10,

कुल मरीज:13551,

एक्टिव मरीज: 259,

स्वस्थ हुए मरीज: 12993,

नई मौत:1,

सोमवार को स्वस्थ हुए:61,

कुल मौते: 299,

कुल सैंपलों की हुई जांच-198886,

chat bot
आपका साथी