46 हजार 472 मीट्रिक टन धान की खरीद

जिले में धान खरीद की प्राक्रिया सामान्य रूप से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:54 PM (IST)
46 हजार 472 मीट्रिक टन धान की खरीद
46 हजार 472 मीट्रिक टन धान की खरीद

जासं, फरीदकोट

जिले में धान खरीद की प्राक्रिया सामान्य रूप से चल रही है। डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया ने बताया कि जिले की मंडियों में धान की खरीद का काम लगातार जारी है और अब तक अलग-अलग सरकारी खरीद एजेंसियों की तरफ से 46 हजार 472 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है। धान की लिफ्टिग का काम भी लगातार पर जारी है। डीसी ने जिले के किसानों से अपील की कि वह निर्धारित नमी वाली अपनी फसल मंडी में लाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि धान की कटाई के लिए हार्वेस्ट कंबाइन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही चलाईं जाएं। सेतिया ने बताया कि मंडियों में धान की कल शाम तक हुई खरीद के आंकड़ों के अनुसार अब तक खरीदी गई धान में से पनग्रेन ने 17206 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 15289 मीट्रिक टन, पनसप ने 9731 मीट्रिक टन, पंजाब राज गोदाम निगम ने 3257 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 45 मीट्रिक टन अलावा प्राईवेट व्यापारियों ने 944 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। उन्होंने बताया अब तक जिले में कुल 13048 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिग हो चुकी है। ----------------

मंडी में सभी इंतजाम पूरे

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) मलोट मार्केट कमेटी के अधीन मुख्य दाना मंडी के साथ ही किल्लियावली व पन्नीवाला की मंडी समेत कुल 52 खरीद केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गईहै। मार्केट कमेटी के सचिव शमशेर सिंह ने बताया कि मार्केट कमेटी द्वारा सारे प्रंबंध पूरे कर लिए गए है। मंडियों व खरीद फोकल प्वाइंट पर पानी, लाइट व आरजी शौचालय का प्रंबंध पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2020-21 में मार्केट कमेटी द्वारा 35 लाख 65 हजार छह सौ क्विटल धान की खरीद हुई थी।

उन्होंने ने बताया की दाना मंडी मलोट व अन्य फोकल प्वांइट पर पानी, लाइट के साथ आरजी शौचालय के प्रंबंध पूरे है। किसान भाई अपनी धान की फसल को सुखा कर ही लाए ताकि वो जल्दी अपनी फसल बेच सके।

chat bot
आपका साथी