शिविर में 370 मरीजों की जांच

गोशाला रोड पर स्थित लायंस क्लब गंगसर द्वारा संचालित लायंस आई केयर सेंटर में शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:27 PM (IST)
शिविर में 370 मरीजों की जांच
शिविर में 370 मरीजों की जांच

संवाद सूत्र, जैतो : गोशाला रोड पर स्थित लायंस क्लब गंगसर द्वारा संचालित लायंस आई केयर सेंटर की तरफ से मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें नेत्र रोग, फिजियोथैरेपी व दांतों की बीमारियों से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच की गई। शिविर का उद्घाटन संस्था चेयरमैन राकेश रोमाना ने किया। उनके साथ प्रसिद्ध उद्योगपति सतपाल जिन्दल भी मौजूद थे।

शिविर चेयरमैन नरेश मित्तल ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा 260 मरीजों, फिजियोथैरेपी के डा. सिकन्दर सेठी द्वारा 74 व दांतों की बीमारियों से संबंधित 36 मरीजों का चेकअप दंत विशेषज्ञ डा. सरिता महेश्वरी द्वारा किया गया।

शिविर के चेयरमैन नरेश मित्तल ने बताया कि इस शिविर में करीब 250 नेत्र रोगियों का चैकअप किया गया तथा जिसमें आपरेशन के लिए 97 मरीजों का चयन हुआ। मरीजों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा ही की जाती है।डायरेक्टर प्रदीप सिगला ने बताया कि आंखों के चेकअप के लिए एक मोबाईल मेडिकल वैन भी है जो गांव-गांव जा कर मरीजों की आंखों जांच करती है।

इस अवसर पर चेयरमैन राकेश रोमाना, अध्यक्ष नरेश गर्ग, डायरेक्टर प्रदीप सिगला, कोषाध्यक्ष मन्नू वर्मा, शिविर चेयरमैन नरेश मित्तल, सह-कोषाध्यक्ष टीनू शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे। -------------------- अरोड़वंश सभा की कार्यकरिणी का गठन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

अरोड़वंश सभा की बैठक राजेश गांधी बिट्टू, नरिदर मोंगा प्रधान सिटी क्लब व दर्शन मोंगा की प्रधानगी में सिटी क्लब में हुई। बैठक में अरोड़वंश सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा के प्रधान वकील रोहित नारंग ने बताया कि इस कमेटी में राजेश गांधी, नरिदर मोंगा, दर्शन मोंगा नरेश सेतिया, प्रदीप अरोडा, करमेश अरोडा, रमेश बाघला, सुरिदर धींगडा, राजेश बब्बर, डा. भूपिदर संह, सुधीर अरोडा, सुरेश बब्बर, सुनील सेठी व सोमनाथ वधवा होंगे। उपाध्यक्ष के तौर पर जीत सेतिया, संदीप अरोड़ा व सन्नी ग्रोवर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा दविदर बाघला को सचिव, ज्वाइंट सचिव दिनकर गुंबर, कैशियर हरीश सिडाना,सहायक कैशियर प्रदीप किगर, पीआरओ संजीव अरोड़ा, सन्नी अरोडा होंगे। एग्जेक्टिव कमेटी मेंबरों में भूपेन दाबड़ा, समपाल अरोड़ा, जैदेव ग्रोवर, तिलक नगर,सुंदर सिंह व राजू गिलहोत को चुना गया। इस कमेटी का कारजकाल दो साल का होगा।

chat bot
आपका साथी