270156 मीट्रिक टन धान की खरीद 192799 मीट्रिक टन की लिफ्टिग

डीसी विमल कुमार सेतिया ने जिले में चल रही धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:47 PM (IST)
270156 मीट्रिक टन धान की खरीद 192799 मीट्रिक टन की लिफ्टिग
270156 मीट्रिक टन धान की खरीद 192799 मीट्रिक टन की लिफ्टिग

जांस,फरीदकोट

डीसी विमल कुमार सेतिया ने जिले में चल रही धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा की। खरीद एजेंसियों और मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें खरीद और लिफ्टिग में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शनिवार को डीसी ने कहा कि जिले में धान की खरीद जोरों पर है और कल शाम तक विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा दो लाख 70 हजार 156 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। धान की लिफ्टिग भी जोरों पर है जिसमें एक लाख 92 हजा 799 टन की लिफ्टिंग की जा चुकी है। और खरीदे गए धान का भुगतान भी संबंधित एजेंसियों द्वारा किसानों के खातों में किया जा रहा है।

उन्होंने ने जिले के किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को निर्धारित नमी की मात्रा के साथ बाजार में लाएं ताकि उन्हें बेचने में कोई कठिनाई न हो।

chat bot
आपका साथी