20 लोगों को मासिक राशन वितरित

गुरु नानक देव लोक कल्याण ट्रस्ट हांगकांग द्वारा किए जा रहे कई सेवा कायोौं के तहत 20 लोगों को राशन बांटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:11 PM (IST)
20 लोगों को मासिक राशन वितरित
20 लोगों को मासिक राशन वितरित

जासं, फरीदकोट

गुरु नानक देव लोक कल्याण ट्रस्ट हांगकांग द्वारा किए जा रहे कई सेवा कार्यो के तहत फरीदकोट व फिरोजपुर जिलों में 20 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरित किया गया। बिदर सिंह व जगदीश सिंह भारद्वाज ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा फरीदकोट व फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिले से सहायता की जरूरत वाले विकलांगों को मासिक राशन सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि हांगकांग में रहने वाले पंजाबी समुदाय के सदस्य संयुक्त रूप से दसवीं ड्रा कर पंजाब में जरूरतमंद परिवारों को राशनिग, शिक्षा और इलाज में मदद करते हैं भाई घनैया कैंसर निवारण सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चंदबाजा और मगहर सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव लोक कल्याण ट्रस्ट के निर्देशों पर 20 परिवारों को मासिक राशन दिया जा रहा है, जिसमें रसोई की सभी आवश्यक वस्तुएं होती हैं। आज का राशन वितरण समारोह फरीदकोट स्थित गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा रामगढि़या सभा में आयोजित किया गया। भाई कन्हैया कैंसर प्रिवेंशन सोसायटी फरीदकोट से गुरमीत सिंह संधू ने ट्रस्ट के वालंटियरों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर राजेंद्र सिंह भारद्वाज, कोच हरबंस सिंह, इंस्पेक्टर हरीश वर्मा, रविद्र सिंह बुगरा, रविदर सिंह गिल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी