कबड्डी टूर्नामेंट में हीरा सोढी का सम्मान

बाबा फरीद आगमन पर्व के दौरान नेहरू स्टेडियम में करवाए कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल हुए राज्य के खेलमंत्री राणा गुरमीत ¨सह सोढी के बेटे हीरा सोढी का प्रबंधकों द्वारा विशेष सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 04:08 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट में हीरा सोढी का सम्मान
कबड्डी टूर्नामेंट में हीरा सोढी का सम्मान

संवाद सूत्र, फरीदकोट : बाबा फरीद आगमन पर्व के दौरान नेहरू स्टेडियम में करवाए कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल हुए राज्य के खेलमंत्री राणा गुरमीत ¨सह सोढी के बेटे हीरा सोढी का प्रबंधकों द्वारा विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब के सरपरस्त महीपइंद्र ¨सह सोढ़ी व प्रधान निर्मल ¨सह संघा ढुड़ी ने उनका स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर हीरा सोढी ने कहा कि उन्हें पहली बार बाबा फरीद आगमन पर्व में शामिल होने का अवसर मिला है और मेले के दौरान यहां होने वाले खेल मुकाबलों ने उन्हे खासा प्रभावित किया है। उन्होंने क्लब के आग्रह पर फरीदकोट के खेल स्टेडियम के लिए पंजाब सरकार से ग्रांट जारी करवाने का भरोसा दिया। इस मौके पर दलजीत ¨सह टुटेजा पूणे वाले, चरनजीत ¨सह अराईयांवाला, प्रगट ¨सह गिरीबुक, सुखमंदर ¨सह सरपंच, दलबीर ¨सह गिल, श¨वदर ¨सह भुल्लर,शिवचरण ¨सह,जसबीर ¨सह बराड़,दारा ¨सह सरां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी