ताइक्वांडो मुकाबले में छाया माउंट लिट्रा स्कूल

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : शहर की परिचित शैक्षणिक संस्था माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने बाबा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 03:06 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 03:06 PM (IST)
ताइक्वांडो मुकाबले में छाया माउंट लिट्रा स्कूल
ताइक्वांडो मुकाबले में छाया माउंट लिट्रा स्कूल

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : शहर की परिचित शैक्षणिक संस्था माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने बाबा फरीद मेले के दौरान आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के अंडर -14 में स्कूल की छात्राओं गुरकीरत कौर, दिलप्रीत कौर और जश्नमीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग के छात्रों में एकमदीप ¨सह ने पहला गुरशान अरोड़ा ने दूसरा गुरप्रीत ¨सह, जश्न प्रीत ¨सह और लक्की शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर -17 लड़कों में अम¨रदर पाल ¨सह, रणदीप ¨सह व सतबीर ¨सह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वल्लिम्बे व स्कूल चेयरमैन इंजीनियर चमन लाल गुलाटी ने खुशी जताई। उन्होंने अव्वल विद्यार्थियों तथा डीपीई मनदीप कुमार व तरनजीत ¨सह को बधाई देते हुए सम्मानित किया। साथ ही उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी कार्यकुशलता दिखाने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी