मास्क न पहनने वाले 16 लोगों के काटे चालान

कोटकपूरा में फरीदकोट पुलिस की विशेष इंफोर्समेंट टीम ने बीते दो दिन में 16 चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:57 PM (IST)
मास्क न पहनने वाले 16 लोगों के काटे चालान
मास्क न पहनने वाले 16 लोगों के काटे चालान

संवाद सहयोगी फरीदकोट

कोटकपूरा में फरीदकोट पुलिस की विशेष इंफोर्समेंट टीम ने बीते दो दिनों में मास्क न पहनने वाले 16 लोगों के चालान किए हैं।

टीम के इंचार्ज दर्शन सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस इंफोर्समेंट टीम प्रतिदिन चालान कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। टीम हर रोज बाजार, दुकान, गली, मोहल्ले, चौराहे, वाहनों, सड़क, बसों और पार्क इत्यादि जगहों पर मास्क भी बांट रही है। उन्होंने दुकानदारों को उनकी दुकानों में जाकर मास्क को सही से पहनने के साथ-साथ सामान भी ग्राहकों को उचित दूरी बनाकर देने के लिए कहा, ताकि कोरोना फैलने का जो संक्रमण बढ़ा है, उससे बचा जा सके। इन्फोर्समेंट टीम ने दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों सहित राह चलते लोगों को भी मास्क को सही तरीके से पहनने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ एएसआइ जसवीर सिंह, कांस्टेबल विन्दर कुमार और लेडी कांस्टेबल स्वर्ण कौर भी मौजूद रही। ------------------- विधान सभा घेरने के लिए अकाली चंडीगढ़ रवाना

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

शिरोमणि अकाली दल की ओर से विधानसभा के घेराव के लिए बनाए गए कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को शहर से अकाली दल का जत्था चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। अकाली आगु व पूर्व पार्षद बिशंबर दास, राजू वाधवा, सतपाल भुंदर, प्रकाश चंद ने बताया कि पंजाब में राज कर रही कांग्रेस सरकार लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में तो आ गई। चार साल बीत जाने के बाद भी लोगों से किए वादे कांग्रेस की सरकार ने पूरे नहीं किए इसलिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों पर पंजाब विधान सभा का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि सो रही पंजाब सरकार को जगा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पंजाब की कांग्रेस सरकार को चलता करने के लिए तेयार बैठे हैं। उन्होंने बताया कि अकाली दल की एयर से मिले आदेश पर भारी संख्या में अकाली नेता व वर्कर चंडीगढ़ के लिए चंडीगढ़ जा रहे है।

chat bot
आपका साथी