पांचवें दिन 148 बुजुर्गो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:06 PM (IST)
पांचवें दिन 148 बुजुर्गो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
पांचवें दिन 148 बुजुर्गो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है। शनिवार को जिले के विभिन्न कोरोना वैक्सीन साइटों पर 148 वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वैक्सीन लगवाई गई। जिले में अब तक 489 सीनियर सिटीजनों व 42 कोमोरविड से पीड़ित लोग टीकाकरण करवा चुके हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर दीप सहोता व सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए जिले में पूर्व से चल रही साइटों के अलावा दो नई साइटों को निजी अस्पतालों में शुरू किया गया है। अब जिले में 11 साइटों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें पांच निजी अस्पताल जबकि छह सरकारी अस्पताल हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन पूरी तरह से फ्री है, जबकि निजी अस्पतालों में इसका चार्ज 250 रुपये तक हो सकता है। इनसट

शनिवार को लगी कोरोना वैक्सीन -हेल्थ वर्करों को पहली डोज-17,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-130,

-फ्रंट लाईन वर्करों को पहली डोज-56,

-फ्रंट लाईन वर्करों को दूसरी डोज-39,

-कोमोरविड से ग्रसित लोगों को पहली डोज-7,

-सीनियर सिटीजनो को पहली डोज-148, बाक्स-

अब तक प्रयोग हुई कोरोना वैक्सीन की कुल शीशी-775,

-कोवाशील्ड-773,

-कोवासीन-2,

-शनिवार को कुल 40 शीशी कोवाशील्ड की वैक्सीन प्रयोग हुई। बाक्स-

अब तक कुल 7374 लोगों को जिले में कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है-

-हेल्थ वर्करों को पहली डोज-3866,

-हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज-1627,

-फ्रंट लाईन वर्करों को पहली डोज-1294,

-फ्रंट लाईन वर्करों को दूसरी डोज-56,

-कोमोरविड ग्रसित लोगों को पहली डोज-42,

-सीनियर सिटीजनों को लगी पहली डोज-489। ------------------------ मास्क बांटकर किया कोरोना के खिलाफ जागरूक

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

कोटकपूरा में पुलिस की विशेष इंफोर्समेंट टीम ने मास्क बांटकर जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया। शनिवार को पुलिस ने कोटकपूरा के मुख्य बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों और राहगीरों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी और जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे उनको 87 के करीब मास्क भी बांटे। इसके अलावा 15लोगों के मास्क न पहनने पर चालान भी काटे गए।

एएसआइ दर्शन सिंह सेखों के नेतृत्व में पुलिस लोगों को मास्क बांटने के साथ बिना काम घर से ना निकलने और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से मना किया और हाथ धोने और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने की नसीहत देते हुए नजर आई।

जिला फरीदकोट में कोविड -19 टीकाकरण के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत 60 साल से पर उम्र के व्यक्तियों और सह -रोगों से पीडित 45 से 59 साल तक की उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण का काम चल रहा है। ऐसे व्यक्तियों की सुविधा के लिए उन की आनलाइन पोर्टल 'कोविड 2.0 ' पर रजिस्ट्रेशन का काम जिले के समूह सेवा केन्द्रों में भी शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल कुमार सेतिया ने दी है।

chat bot
आपका साथी