कैंप में 133 यूनिट रक्त किया एकत्र

अकाली दल बादल की तरफ से नजदीकी गांव संधवां में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:34 PM (IST)
कैंप में 133 यूनिट रक्त किया एकत्र
कैंप में 133 यूनिट रक्त किया एकत्र

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

अकाली दल बादल की तरफ से नजदीकी गांव संधवां में पार्टी के •िाला अध्यक्ष और साबका विधायक मनतार सिंह बराड़ और यूथ राष्ट्रीय मीत अध्यक्ष अनुप्रताप सिंह बराड़ के नेतृत्व में पीबीजी वेलेफेयर क्लब के अध्यक्ष राजीव मलिक, देहाती इंचार्ज नंबरदार सुखविन्दर सिंह पप्पू व टीम के सहयोग के साथ रक्तदान कैंप लगाया गया। क्लब के प्रेस सचिव गुरिन्दर सिंह महन्दीरत्ता ने बताया कि कैंप का उद्घाटन जत्थेदार शेर सिंह मंड और बीबी गुरिन्दर कौर भोलूवाला ने सांझे तौर पर किया। कैंप दौरान बाबा दयाल सिंह सिवल हस्पताल के बलड बैंक की टीम ने दानियो की तरफ स. दान किया गया 133 यूनिट खून एकत्रित किया।

कैंप में हलका जैतो के इंचार्ज सूबा सिंह बादल, पूर्व चेयरमैन कुलतार सिंह बराड़, जसपाल सिंह मोड़, मनिन्दर सिंह मिकू मकड़, सुखविन्दर सिंह कोटसुखिया ने शमूलियत की।

इस मौके पर बलजीत सिंह खीवा, वरिन्दर कटारिया, मनजीत कौर नंगल, परमजीत कौर भुल्लर, बलवीर सिंह रंधावा, गौरव गलहोतरा, उदय रन्देव, गुरमुक्ख सिंह भुल्लर, कुलदीप सिंह टोनी, सिकन्दर सिंह चक्क कल्याण, अमरजीत कौर पंजगराई, महीपइन्दर सिंह, काला ग्रोवर, जसबीर सिंह जश्न, नरिन्दरपाल सिंह पारस, अमनदीप सिंह गुलाटी, रवि अरोड़ा, रज्जत छाबड़ा, अमनदीप घोलिया समेत ओर भी शहर निवासी उपस्थित थे। खूनदानियो को सम्मान चिह्न और सर्टिफिकेट भेंट करके सम्मानित किया गया। ----------------------

रक्तदान से नहीं होता है कोई नुकसान : डा. वीना

संवाद सूत्र, जैतो

अन्तरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर अर्पण वेलफेयर सोसाइटी की प्रधान समाजसेवी प्रिसिपल डॉ वीना गर्ग व बठिडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला लोगों को रक्तदाता दिवस पर रक्तदान उत्सव मनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। डा वीना ने बताया की वह खुद 30 बार खून दे चुकी हैं और नरूला जी ने 90 बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमी नहीं होती जिस प्रकार ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है उसी प्रकार खून दान करने से शरीर में नई स्फूर्ति और ताजगी आती है। राकेश नरूला ने बताया कि उनकी संस्था रक्तदाता दिवस 14 जून से 21 जून तक मना रही हैँ वह आमजन को इस मुहिम से जुड़ने के लिये घर घर जाकर प्रेरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी