शिविर में सौ महिलाओं की जांच

इनर व्हील क्लब 309 और नेशनल यूथ क्लब रजिस्टर्ड फरीदकोट ने महिलाओं के लिए जाच शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:25 PM (IST)
शिविर में सौ महिलाओं की जांच
शिविर में सौ महिलाओं की जांच

संवाद सूत्र, गोलेवाला

इनर व्हील क्लब 309 और नेशनल यूथ क्लब रजिस्टर्ड फरीदकोट ने गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा निर्मल डेरा बाबा सरूप सिंह जी गोलेवाला में निशुल्क स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर की शुरुआत डेरा प्रमुख महंत बाबा हरप्रीत सिंह जी के आशीर्वाद से हुई। डीसी विमल कुमार सेतिया की धर्मपत्नी अनुराधा सेतिया ने मानवता की भलाई के लिए दोनों क्लबों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीता पुरी सिरसा जिला अध्यक्षा ने किया। अतिथियों का स्वागत ऑल प्रोजेक्ट चेयरमैन दविदर सिंह पंजाब मोटर्स, सचिव सुशील शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज डा. निशि गर्ग और प्रेसिडेंट मंजू सुखीजा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया।

राष्ट्रीय युवा मंडल के अध्यक्ष डा. बलजीत शर्मा गोलेवाला ने बताया कि इस शिविर में रोटरी गुणवंती बंसल मेमोरियल कैंसर रिसर्च वैन में डा. शामियान मोंगा एवं डा. प्रियंका सिंह के मार्गदर्शन में स्थापित अत्याधुनिक मशीनों से एक सौ से अधिक माताओं-बहनों की जांच की गई। स्त्री रोग विभाग, रेडियोलॉजी विभाग और सर्जरी विभाग ने मेमोग्राफी, पैप स्मीयर, गर्भाशय के रोग, रक्तचाप और मधुमेह आदि की जांच की और मुफ्त दवाएं प्रदान कीं।

डा. वीरेंद्र बजाज, शरणजीत सिंह शेख फरीद लेबोरेट्री, डॉ बलजीत सिंह ढिल्लों, हरभजन सिंह अध्यक्ष शहीद उधम सिंह क्लब, जगरूप सिंह, कुलदीप सचदेवा, हरविदर शर्मा, लवदीप सिंह ढिल्लों, गगनदीप सिंह, पुरुषोत्तम लाल बजाज, डॉ. गुरलीन कौर, कविता शर्मा, कमलजीत कौर, नीरू मोंगा, शशि मंगेवालिया, गीता गखर, किरण सुखिजा, सुनीता जैन, नीलम रानी, मनप्रीत कौर परवीन कुमारी, वीर पाल कौर, मंदीप कौर, हरप्रीत सिंह बराड़, बाबा जसवीर सिंह, दर्शन लाल बजाज समाज सेवी और राजन छाबड़ा का मुख्य योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी