गोसेवा करने के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित

सचिन शर्मा के निर्देशन में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पंजाब और डाक्टर प्रीति के निर्देशों के तहत कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:11 PM (IST)
गोसेवा करने के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित
गोसेवा करने के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित

जासं, फरीदकोट : सचिन शर्मा के निर्देशन में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पंजाब और डाक्टर प्रीति सिंह सीईओ गोसेवा कमीशन के दिशा-र्निदेश पर पंजाब गोसेवा कमीशन व पशुपालन विभाग के सहयोग से श्री महेश मुनि जी गोशाला में सिक्खावाला बीड़ में गोधन भलाई कैंप लगाया गया।

डा. राजीव छाबड़ा डिप्टी डायरेक्टर फरीदकोट ने गोधन के सामाजिक महत्व पर विस्तार से बताया और डा. जसविदर गर्ग ने लोगों को पूरे मन से गायों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर में पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पशुओं की जांच की गई और पशुओं को उचित उपचार दिया गया। शिविर के लिए पंजाब मवेशी सेवा आयोग की ओर से 25000 रुपये की दवाएं और टानिक प्रदान किए गए थे। इस अवसर पर पशुपालन विभाग से डा. विकास गुप्ता, डा. सुरजीत मल्ल, डा. रोशन, जसपाल सिंह, जतिदर सिंह, शाम सुंदर शर्मा, रविकांत, इकबाल सिंह युवराज सिंह और लखवीर सिंह उपस्थित थे। बाबा मलकीत दास और रामेश्वर सिंह प्रबंधक गोशाला और वर्तमान समिति के सदस्यों ने गोसेवा आयोग की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की और डाक्टरों की टीम का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी