बीईई डा.प्रभदीप चावला ने लगवाई कोरोना टीको की दूसरी डोज

कोविड 19 की सुरक्षा के लिए देश भर में शुरू की कोरोना टीकाकरण मुहिम में सेहत कामगार और फ्रंट लाइन वर्कर पूरे उत्साह के साथ भागीदारी डाल रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:47 PM (IST)
बीईई डा.प्रभदीप चावला ने लगवाई कोरोना टीको की दूसरी डोज
बीईई डा.प्रभदीप चावला ने लगवाई कोरोना टीको की दूसरी डोज

संवाद सहयोगी, सादिक

कोविड 19 की सुरक्षा के लिए देश भर में शुरू की कोरोना टीकाकरण मुहिम में सेहत कामगार और फ्रंट लाइन वर्कर पूरे उत्साह के साथ भागीदारी डाल रहे हैं। मीडिया इंचार्ज कोविड बीईई डा.प्रभदीप सिंह चावला ने कोवीशील्ड कोविड वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज लगाई इस मौके डा.राजीव भंडारी, मेडीकल अफसर डा.अमनप्रीत कौर, नर्सिग सिस्टर हरप्रीत कौर,फार्मेसी अफसर रजिंदर सिंह, एलएचवी क्रमित कौर और स्टाफ नर्स गगनदीप कौर उपस्थित थे। डा.प्रभदीप ने बताया कर कोविड -19 टीकाकरण मुहिम के तहत कोरोना वैकसीनेशन की जा रही है। उन्होंने सभी सेहत वर्करों से कहा कि वे अफवाहों की ओर ध्यान न दें और समय पर दूसरी डोज का टीका लगवाएं। ------- एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि, आठ हुए सेहतमंद

श्री मुक्तसर साहिब: जिले में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आठ मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि बुधवार को गांव फुल्लू खेड़ा में एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 90090 लोगों की सैंपलिग की गई है। जिसमें से 85225 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है तथा 3920 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। जिसमें से 98 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा अब तक 3800 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिससे की जिले में अब 22 केस कोरोना के एक्टिव है। बुधवार को 442 लोगों की सैंपलिग की गई तथा अब तक 534 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सिविल सर्जन ने लोगों को अपील की है कि कोरोना को मात देने के लिए वह प्रशासन का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक कोरोना की वैक्सीन करवाएं ताकि कोरोना को मात दी जा सके।

chat bot
आपका साथी