डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने आइजी फरीदकोट रेंज का संभाला पदभार

फरीदकोट वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने वीरवार को बतौर आइजी पुलिस रेंज फरीदकोट का पद्भार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 AM (IST)
डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने आइजी फरीदकोट रेंज का संभाला पदभार
डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने आइजी फरीदकोट रेंज का संभाला पदभार

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने वीरवार को बतौर आइजी पुलिस रेंज फरीदकोट का पद्भार संभाला। इस मौके पर उन्हें पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ आर्नर दिया।

इस अवसर पर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि वह अमन-कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए सिविल प्रशासन और आम लोगों से सहयोग लेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए मिशन फतह के अंतर्गत कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जागरूकता मुहिम के अंतर्गत अलग-अलग सरगर्मियों के द्वारा लोगों को घर में रहने, मास्क पहनने, समय-समय पर हाथ धोने और सरकार की तरफ से बताई गई हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि वह एसटीएफ से आए हैं और उनकी प्राथमिकता नशों को और कंट्रोल करने की भी होगी। इससे पहले जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आइजी का स्वागत किया। इस अवसर पर एसपी भुपिंदर सिंह, एसपी सेवा सिंह मल्ली, डीएसपी गुरमीत कौर, डीएसपी डॉ. महताब सिंह, डीएसपी बलकार सिंह कोटकपूरा, डीएसपी जसबीर सिंह, डीएसपी गुरप्रीत सिंह फरीदकोट आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी