कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शुरुआती चरण में करवाए टेस्ट

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के लक्षणों में बुखार खांसी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:43 PM (IST)
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शुरुआती चरण में करवाए टेस्ट
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शुरुआती चरण में करवाए टेस्ट

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं, संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाएं।

कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है, खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटी•ा और हार्ट की बीमारी है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए, अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें आदि। बीमारी के लक्षणों अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है, सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ो में फैलते कफ के कारण होती है। कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है, करीब 30 प्रतिशत लोगों में इस तरह के लक्षण पाए गए हैं, बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है।

-डॉ परमिदर कौर, आई सर्जन सिविल अस्पताल फरीदकोट,

chat bot
आपका साथी