अनिर्णित रिपोर्ट में भी खुद को करें क्वारंटाइन

कोरोना महामारी की इंकलक्लूसिव टेस्ट रिपोर्ट आने वाले लोग खुक दो कावरंटाइन करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:17 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:17 PM (IST)
अनिर्णित रिपोर्ट में भी खुद को करें क्वारंटाइन
अनिर्णित रिपोर्ट में भी खुद को करें क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, फरीदकोट,

कोरोना महामारी की इंकलक्लूसिव टेस्ट रिपोर्ट आने वाले लोग खुद ही अपनी व अपनो की बेहतर सेहत को देखते हुए दो सप्ताह तक खुद को क्वारंटाइन करे।

कोरोना वायरस की इंकलक्लूसिव यानी अनिर्णित रिपोर्ट आने का कारण मात्र दो ही हो सकता है। इसमें पहला उक्त व्यक्ति में कोरोना वायरस की संख्या का कम होना या फिर सैंपल भलीभांति न लिया जाना है। इसके कारण आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद आने वाली रिपोर्ट के कुछ मामलों में स्वास्थ्य विभाग कोई अंतिम निर्णय नहीं कर पा रहा कि मरीज पॉजिटिव है या नेगेटिव। यह कहना है कि फरीदकोट सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्र शेखर कक्कड़ का।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामले बेहद कम ही आते है, परंतु जिस किसी भी व्यक्ति की ऐसी कोई रिपोर्ट आती है, उस व्यक्ति को कम से कम दो सप्ताह तक खुद को होम क्वरांटाइन होने की सलाह दी जाती है। हालांकि ऐसे मरीजों को यह भी सलाह दी जाती है कि यदि उनमें बीमारी से संबंधित लक्षण दिखाई दे तो वह दोबारा अपना टेस्ट करवा सकते हैं। इसके अलावा वह सेहत संबंधी डाक्टर्स से परामर्श करते रहे। ताकि यदि उन्हें कोई दिक्कत आती है तो उसका निदान किया जा सके।

chat bot
आपका साथी