नशा छोड़ने के लिए जरूरतमंदों को मिले 15 दिन की दवा : विधायक

आम आदमी पार्टी के वक्ता और हलका कोटकपूरा विधायक कुलतार सिह संधवा ने नशा छोड़ने वालों को 15 दिन की दवा देने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:47 PM (IST)
नशा छोड़ने के लिए जरूरतमंदों को मिले 15 दिन की दवा : विधायक
नशा छोड़ने के लिए जरूरतमंदों को मिले 15 दिन की दवा : विधायक

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

आम आदमी पार्टी के वक्ता और हलका कोटकपूरा विधायक कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब में नशा छोड़ने के इच्छुक मरीजों की आवाज पंजाब के सेहत मंत्री पंजाब. बलवीर सिंह सिद्धू के पास उठाकर मांग की कि सरकार की तरफ से इन मरीजों को मुहैया करवाई जाने वाली दवाएँ एक दो गोलियाँ ही दी जातीं है। इस कारण हर रोज अस्पतालों में नशा छोड़ने की गोलियां लेने वालों की लंबी लंबी लाइनें लग जातीं हैं। इस के साथ कोरोना जैसी भयानक बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए इन मरीजों को एक दिन की एक गोली देने की बजाय दो सप्ताह (पंद्रह दिनों) की नशा छोड़ने वाली गोलियां दी जाएँ।

मांगपत्र देने के बाद उन्होंने युवाओं को भी नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि पंजाब में रवायती पार्टियों ने पंजाब को लूटने के मंसूबे पूरे करने के लिए नौजवानों को नशे जैसी भयानक बीमारी में धकेल दिया है। इस लिए युवाओं को खुद ही ²ढ़ इरादों के साथ इस नशे जैसी बीमारी से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी