किसानों को 96.72 करोड़ का आनलाइन भुगतान किया गया

जिले के खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद लिफ्टिंग और भुगतान व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:12 PM (IST)
किसानों को 96.72 करोड़ का आनलाइन भुगतान किया गया
किसानों को 96.72 करोड़ का आनलाइन भुगतान किया गया

जासं, फरीदकोट : जिले के खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। किसी को गेहूं खरीद संबंधी समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उक्त बात डीसी विमल कुमार सेतिया ने बरगाड़ी व जिले के अन्य खरीद केंद्रों के दौरे के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 68 खरीद केंद्र हैं, जहां गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं का भुगतान भी किसानों के खातों में आनलाइन जमा किया जा रहा है। कल शाम तक जिले के किसानों को 96.72 करोड़ रुपये का आनलाइन भुगतान कर दिया गया है। जिले के सभी खरीद केंद्रों में 247131 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की गई है, जबकि कुल 2,84,590 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि पनग्रेन ने 90956 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 49080 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 55005 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाउस, एफसीआइ ने 34765 मीट्रिक टन। 17325 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। खरीद के बाद बाजारों से 78,000 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की जा चुकी है। खराब मौसम के कारण मंडी में फसल को ढंकने के लिए तिरपाल की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने मंडी बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं अने पाए।

डीसी ने आगे बताया कि जहां जिला प्रशासन, पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा मंडियों में कोरोना पर नियंत्रण के लिए किसानों, मजदूरों व किसानों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं उन्हें भी लगातार कहा जा रहा है कि वे कोरोना को रोकने के लिए एहतियात बरतें, सभी खरीद केंद्रों में सैनिटाइजर, हाथ धोने के साबुन, पानी आदि की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर जसजीत कौर डीएफएस, गौरव गर्ग डीएमओ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी