फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, कहा-बढ़ रहा कोरोना, सतर्क रहें

फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया अपने साप्ताहिक कालम कार्यक्रम के दौरान फेसबुक पर लाइव हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:41 PM (IST)
फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, कहा-बढ़ रहा कोरोना, सतर्क रहें
फेसबुक पर लाइव हुए डीसी, कहा-बढ़ रहा कोरोना, सतर्क रहें

जासं, फरीदकोट : फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया अपने साप्ताहिक कालम कार्यक्रम के दौरान फेसबुक पर लाइव हुए। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी साझा की।

उन्होंने ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 28 फरवरी 2021 तक विशेष अभियान चलाया गया है, ताकि प्रदेश के निवासियों को अच्छे स्वास्थ्य व उनके इलाज के लिए सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को शामिल किया जा सके। अभियान के तहत जिले में 102290 परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य है। इसमें से 64537 परिवारों को शामिल किया गया है और 65672 परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 135981 कार्डों का सत्यापन हो चुका है और 133231 कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि योग्य लाभार्थी अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर (सीएससी), सर्विस सेंटर या मार्केट कमेटी में जरूरी दस्तावेज लेकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के जिन निवासियों के पास स्मार्ट राशन कार्ड हैं, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, यदि कृषि धारक किसान, मान्यता प्राप्त व येलो कार्ड धारक, आबकारी एवं कर विभाग में पंजीकृत छोटे व्यापारी आदि हैं वे प्रति वर्ष पांच लाख रुपये प्रति परिवार के हिसाब से निश्शुल्क इलाज के लिए इन पैनल वाले अस्पतालों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस योजना के लाभार्थी सेवा केंद्र से प्रति कार्ड 30 रुपये शुल्क देकर कार्ड बना सकते हैं।

chat bot
आपका साथी