डीसी ने दिए टीकाकरण अभियान तेज करने के आदेश

डीसी विमल कुमार सेतिया ने फरीदकोट जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टकीकरण तेज करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:03 PM (IST)
डीसी ने दिए टीकाकरण अभियान तेज करने के आदेश
डीसी ने दिए टीकाकरण अभियान तेज करने के आदेश

जासं, फरीदकोट :

डीसी विमल कुमार सेतिया ने फरीदकोट जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने और लोगों को कोरोना की पहचान के लिए अधिक से अधिक परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, स्थानीय सरकारी विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे महामारी को नियंत्रित करें और लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक टेस्ट व टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना टीकाकरण केंद्रों के अलावा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के लिए अन्य सचल दलों को बढ़ाने के लिए पंचायतों से विशेष सहयोग लें और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में वार्ड वाइज कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाए, लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों व विभिन्न स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाओं को भी इस संबंध में मदद की जाए। उन्होंने लोगों से कोरोना को रोकने के लिए अधिक से अधिक परीक्षण के लिए प्रेरित और शिविर लगाने को भी कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड से बचाव के लिए लगाया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका शरीर पर कोई घातक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि कोरोना को रोकने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करना बहुत जरूरी है, जैसे एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना और साफ-सफाई बनाए रखना।

सिविल सर्जन डा. संजय कपूर ने बताया कि पंजाब सरकार व सेहत विभाग के आदेशानुसार कोरोना महामारी को पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए फरीदकोट जिले में कोविड टीकाकरण, कोरोना जांच, ट्रैकिग व उपचार का काम पूरी तरह से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के भीतर कोविद-19 टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है। जिले में अब तक 55,000 से अधिक डोज दी जा चुकी है। लोगों को उनके नजदीक टीकाकरण सेवाएं देने के लिए 86 स्थानों, सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, डिस्पेंसरियों, अस्पतालों और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में ऐसी सुविधाएं दी जा रही है, और इसके अलावा जिले में जरूरत के अनुसार मोबाइल टीमें भी काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का टीका सप्ताह भर में लगाया जा रहा है, और यह यहां पूरी तरह निश्शुल्क है।

इस अवसर पर, एडीसी (डी) प्रीत महेंद्र सिंह सहोता, एसडीएम फरीदकोट पूनम सिंह, एसडीएम कोटकपूरा अमरिदर सिंह टिवाणा, एसडीएम जैतो डा. मनदीप कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. मनदीप कौर, एसएमओ डा. चंद्र शेखर कक्कड़, ईओ अमृत लाल फरीदकोट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी