ससुरालियों से परेशान महिला ने पंचायत से मांगा इंसाफ

गांव हरीनौ के गुरुद्वारा साहब में समूह ग्राम पंचायत और गांव के सरपंच से इसंाफ की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:38 PM (IST)
ससुरालियों से परेशान महिला ने पंचायत से मांगा इंसाफ
ससुरालियों से परेशान महिला ने पंचायत से मांगा इंसाफ

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

गांव हरीनौ के गुरुद्वारा साहब में समूह ग्राम पंचायत और गांव के गणमान्यों की हाजरी में विवाहिता बेअंत कौर ने बताया कि पिड कोर सिंह वाला (फिरोजपुर) में रहते उसके मां-बाप ने 35 लाख रुपये खर्च कर उसका विवाह अरविंदर सिंह निवासी हरीनौ के साथ किया। घर में बेटा पैदा होने के बावजूद उसके पति और सास दहेज लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। उसकी शिकायत पर पति अरविंदर सिंह और सास नछत्तर कौर के खिलाफ सदर थाना कोटकपूरा में एक अक्तूबर को मामला दर्ज हुआ, परन्तु एक महीना बीतने पर भी पुलिस उसके पति और सास को गिरफ्तार नहीं कर पाई। गांव के सरपंच बलविन्दर सिंह मंदा समेत समूह गांव वासियों ने माना कि इस लड़की का कोई कसूर नहीं, पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करने के बावजूद ब्याहता को कोई इंसाफ नहीं दिलाया जा रहा। गांव की समुह पंचायत और गांव वासियों ने फैसला किया, कि वह उक्त लड़की को आज उसके ससुराल घर हर हालत में छोड़ कर आएंगे।

डीएसपी बलकार सिंह संधू और इंस्पेक्टर बेअंत कौर ने कहा कि इस लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी