डेयरी उद्योग के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दो से

डेयरी विकास विभाग द्वारा बेरोजगार लड़के और लड़कियों को दो सप्ताह का प्रशिक्षण कैंप शुरू किाय जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:36 PM (IST)
डेयरी उद्योग के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दो से
डेयरी उद्योग के लिए आनलाइन प्रशिक्षण दो से

जेएनएन,फरीदकोट

डेयरी विकास विभाग द्वारा बेरोजगार लड़के और लड़कियों को दो सप्ताह का स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया रहा है। लाकडाउन के कारण, प्रशिक्षण को मार्च से अगस्त तक रोक दिया गया था। अब विभाग ने नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए सितंबर से आनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया है। यह जानकारी उप निदेशक डेयरी फरीदकोट रणदीप कुमार हांडा ने दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में निदेशक डेयरी विकास करनैल सिंह के दिशानिर्देशों के अनुसार, डेयरी प्रशिक्षण का अगला आनलाइन बैच 2 नवंबर से शुरू हो रहा है। इच्छुक उम्मीदवार जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं और कम से कम 5वीं पास हैं की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, विभाग बेरोजगारों को 2 से 20 पशुओं की खरीद के लिए 25 प्रतिशत और एससी के लिए 33 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगा।

उप निदेशक डेयरी फरीदकोट ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों को उप निदेशक डेयरी, फरीदकोट (डीसी कॉप्लेक्स, हॉल के साथ कमरा नंबर 209) के कार्यालय से संपर्क करना चाहिए या फोन नंबर 9876380977, 01639-250380।

chat bot
आपका साथी