सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने पर 18 के चालान काटे

सेहत विभाग की टास्क फोर्स ने सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और धूमपान करने वालों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:55 PM (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने पर 18 के चालान काटे
सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने पर 18 के चालान काटे

संवाद सहयोगी, फरीदकोट: सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर और जिला नोडल अफसर तंबाकू कंट्रोल सेल डा. पुष्पिदर सिंह कूका के दिशा-निर्देश के अंतर्गत सेहत विभाग की टास्क फोर्स ने सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिगरेट एंड अदर तंबाकू उत्पाद एक्ट-2003 का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना कर उनके चालान काटे। टीम में शामिल ब्लाक नोडल अफसर तंबाकू कंट्रोल सेल बीईई डा. प्रभदीप सिंह चावला, मल्टीपर्पज हेल्थ सुपरवाइजर बलविंदर सिंह बराड़ और गुरमीत सिंह सेखो, हेल्थ वर्कर जसमेल सिंह, मनदीप सिंह और बबलजीत सिंह ने तंबाकू विक्रेता, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, बाजार, ढाबे, चाय स्टाल और सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान करने वालों पर कार्रवाई की। इस मौके आम लोगों और दुकानदारों को वातावरण की शुद्धता और भयानक बीमारियां से बचाव संबंधित जागरूक किया। सेहत विभाग की इस टीम ने बताया कि कोटपा एक्ट की धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, बीड़ी या और तंबाकूनोशी करना अपराध है। इस दौरान टीम ने 18 चालान काटे और मौके पर जुर्माना वसूल किया। इस चेकिग के दौरान पुलिस विभाग की पीसीआर टीम ने सहयोग दिया।

----

नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी

जेडी कालेज आफ एजुकेशन मुक्तसर में नशे के मनुष्य शरीर पर बुरे प्रभावों के बारे में लेक्चर करवाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. एसके गावड़ी, वाइस चेयरमैन डा. स्वेश गावड़ी और प्रिसिपल डा. मनजीत कौर गिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के मनुष्य शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हरजीत सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ लेक्चर दिया। इस अवसर पर इंचार्ज डीएलएड संतोष राजौरिया, प्रो. कमल गोयल, प्रो. नरिदरपाल सिंह, प्रो. एकता, प्रो. दिलप्रीत कौर, गगनदीप कौर, दीदार सिंह, मोनिका शर्मा, परविदर कौर, प्रियका, हरमनीत सिंह, कर्मजीत सिंह, नवजोत कौर, कमलजीत कौर, हरमनप्रीत कौर, राजिदर गोयल और संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी