मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसलिग शुरू

मेरिटोरियस स्कूलों मे दाखिला देने के लिए मेरिट के आधार पर काउंसलिग सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:26 PM (IST)
मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसलिग शुरू
मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए काउंसलिग शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा में से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा लेने के बाद उनको 11वीं और 12वीं की मुफ्त पढ़ाई कराने वाले मेरिटोरियस स्कूलों मे दाखिला देने के लिए मेरिट के आधार पर काउंसलिग सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी (स) बलजीत कौर ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार मेडिकल, नान मेडिकल, कामर्स और आ‌र्ट्स की अलग-अलग जिलों में बने स्कूलों में सीटों के बारे में जानकारी दी। जिला गाईडेंस काउंसलर जसबीर सिंह जस्सी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यार्थी अपनी प्रवेश परीक्षा की मेरिट अनुसार मनपसंद स्टेशन चुन सकते हैं। इस मौके पर कोआर्डिनेटर एमआइएस रविदर सिंह, अमरीक सिंह संधू, मनजीत सिंह टहिना, कंप्यूटर टीचर दीप्ति अपनी सेवाओं प्रदान कर रहे हैं। इस काउंसलिग की सफलता के लिए प्रिसिपल सुरेश अरोड़ा और लेक्चरर मनिदर कौर अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी