फरीदकोट में आज से शुरू होगा कोविड-19 टेस्ट

आज फरीदकोट में शुरू किए जाने वाले कोविड-19 संक्रमित मरीजों के टेस्ट किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 AM (IST)
फरीदकोट में आज से शुरू होगा कोविड-19 टेस्ट
फरीदकोट में आज से शुरू होगा कोविड-19 टेस्ट

एलेक्स डिसूजा, फरीदकोट

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के अंतर्गत गुरु गोविद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के टेस्ट आज से शुरू होगा।

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने बताया कि हमने अपने स्टाफ को दिल्ली से कोविड-19 टेस्ट करने वाली वीआरडीएल किटों को लेने भेज दिया है। उनके आने पर आज से यह टेस्ट शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग ने वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्रीज (वीआरडीएल) का त्रिस्तरीय राष्ट्रीय नेटवर्क स्थापित किया है। नेटवर्क को विभाग की चल रही अनुसंधान योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है जिसे नेटवर्क ऑफ लेबोरेटरीज ऑफ मैनेजिग एपिडेमिक्स एंड नेचुरल कैलिबिटीज कहा जाता है। इसी के अंतर्गत फरीदकोट मेडिकल कालेज में भी वीआरडीएल लैब खोलने का निर्णय लेकर बीएफयूएचएस ने डॉक्टरों व टेक्नीशियनों का प्रशिक्षण पूरा कर कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 वीआरडीएल टेस्ट मशीन लगने से कोविड-19 मरीजों की रिपोर्टस जल्दी आया करेंगी, जिससे कोविड-19 संक्रमित वियक्तियों के साथ-साथ उनके टच में रहे लोगों के संक्रमण कड़ी को भी तोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे।

इनसेट

टेस्ट में ये शामिल

कोविड-19 परीक्षण के लिए सरकारी नामित प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा निम्नलिखित टेस्ट किए जाएंगे।

-स्वाब टेस्ट-इस टेस्ट में लैब एक कॉटन स्वाब से गले या नाक के अंदर से सैंपल लेकर टेस्ट करता है,

-नेजल एस्पिरेट-वायरस की जांच करने वाला लैब आपके नाक में एक सॉल्यूशन डालने के बाद सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच करता है,

-ट्रेचल एस्पिरेट-ब्रोंकोस्कोप नाम का एक पतला ट्यूब आपके फेफड़े में डालकर वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच की जाती है।

-सप्टम टेस्ट-यह फेफड़े में जमा मैटेरियल या नाक से स्वाब के जरिये निकाले जाने वाले सैंपल का टेस्ट होता है।

-ब्लड टेस्ट-इस तरह के सभी सैंपल को जुटाने के बाद कोरोना वायरस के हिसाब से इसका विश्लेषण किया जाता है।

chat bot
आपका साथी