सरकारी अस्प्तालों दो घंटे के लिए बंद की गई सेवाएं

15-15 साल से काम कर रहे कांट्रेक्ट मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स ने रोष प्रदर्शनि किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:10 AM (IST)
सरकारी अस्प्तालों दो घंटे के लिए बंद की गई सेवाएं
सरकारी अस्प्तालों दो घंटे के लिए बंद की गई सेवाएं

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

15-15 साल से काम कर रहे कांट्रेक्ट मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स के तौर पर दी जा रही सेवाओं को नजरंदाज कर सरकार की तरफ से नर्सिंग स्टाफ की सीधी भर्ती के फैसले के रोष में पिछले 11 दिन से लगातार सिविल सर्जन के दफ्तर के बाहर सिलसिलेवार पांच वर्कर्स भूख हड़ताल पर बैठे है। इनका समर्थन रेगुलर स्टाफ भी दे रहा है लेकिन इन 11 दिनों में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या राजनेता द्वारा इनकी सार न लिए जाने के रोष में संघर्ष कमेटी के आवाहन पर पूरे पंजाब के सरकारी अस्प्तालो में आज 12 बजे से लेकर 2 बजे तक कामकाज ठप रख सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया गया। आज भूख हड़ताल पर हरप्रीत कौर निदर कौर जतिदर कौर परमजीत कौर केवल सिह धरने पर बैठे।

इस वक्त कन्ट्रेकट मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन की ़फरीदकोट •िाले की प्रधान गुरमीत कौर ने कहा के सरकार दुआरा स्टाफ की पूर्ति के लिए नई सीधी भर्ती का एलान कर दिया गया लेकिन लेकिन को स्टाफ पिछले 15-15 साल से कांट्रेक्ट पर काम कर रहा है उनकी सेवायो को न•ारंदा•ा किया गया है उनको पक्का करने की बजाए नए स्टाफ को लिया जा रहा है जो के सरासर हमारे साथ धोखा है क्योंकि हमारी सेवायो को देखते हुए पहला हक हमे पक्का करने का है। हम सरकार को सीधे भर्ती किसी हाल में नही करने देंगे और आज लगातार 11 दिन से हड़ताल पर बैठे होने के बावजूद कोई अधिकारी हमारी बात सुनने नही आया जिसके चलते आज पंजब भर में 12 बजे से 2 बजे तक कामकाज ठप रखा जाएगा। 7 अगस्त को हम मुख्यमंत्री पंजाब की रिहायश मोतीमहल का घेराव करने जा रहे हैं.

chat bot
आपका साथी