चाइल्ड लाइन टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ किया जागरूक

नेचुरलस केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम ने गोबिद नगर फरीदकोट में खुला मंच प्रोग्राम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:59 PM (IST)
चाइल्ड लाइन टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ किया जागरूक
चाइल्ड लाइन टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरलस केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम ने गोबिद नगर फरीदकोट में खुला मंच प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सरपंच नछत्तर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य ने बच्चों और उनके माता-पिता को टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई भी लावारिस, बाल भिक्षा करता, बाल मजदूरी, बाल विवाह, शारीरिक शोषण या बच्चे के साथ मानसिक शोषण होता दिखाई देता है तो आप 1098 पर जानकारी दें। जानकारी देने वाले का नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा। ओपन हाउस में सभी को बाल विवाह रोकथाम एक्ट के बारे में जानकारी दी। इस एक्ट के मुताबिक विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष होनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति उम्र पूरी होने से पहले बच्चे का विवाह करता है तो 1098 पर सूचित करें। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम की कोआर्डिनेटर सोनिया रानी, टीम सदस्य गगनदीप कौर, पलविदर कौर, अमनदीप कौर, सरकारी प्राइमरी स्कूल की हेड टीचर गुरविदर कौर, अध्यापिका हरविदर कौर, सदस्य चरण सिंह, बलदेव सिंह, सुच्चा सिंह, हरवंत सिंह, कारज सिंह उपस्थित थे।

----

विधायक संधवा ने सिविल अस्पताल में मरीजों का हाल जाना

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवा ने सिविल अस्पताल कोटकपूरा का दौरा करके मरीजों का हाल चाल जाना। इस मौके डाक्टरों के साथ मिलकर सभी टेस्ट अस्पताल में ही किए जाने को यकीनी बनाए जाने की बात डाक्टरों से कही। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करने के लिए कहा गया। इस मौके उनके साथ अवतार सहोता शहरी प्रधान, गुरमीत सिंह आरेवाला सीनियर वर्कर आप, नरेश कुमार सिगला, सुरिंदर सिंह नानक नगरी, काका सिंह, मनजीत शर्मा, कौर सिंह बराड़ पार्टी वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी