चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किशोरी को किया परिजनों के हवाले

गांव बुर्ज मस्ता के सरपंच शिशुपाल सिंह ने जानकारी दी की उनके गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी लावारिस हालत में मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:31 PM (IST)
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किशोरी को किया परिजनों के हवाले
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किशोरी को किया परिजनों के हवाले

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

महिला एंव बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम को चाइल्ड लाइन 1098 नंबर पर गांव बुर्ज मस्ता के सरपंच शिशुपाल सिंह ने जानकारी दी की उनके गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी लावारिस हालत में मिली है। किशोरी अपना नाम पता कुछ नही बता रही है। फोन आने के बाद तुरंत केस की जानकारी बाल भलाई कमेटी के चेयरमैन सुखदेव सिंह सग्गू को दी गई। गांव बुर्ज मस्ता के सरपंच की तरफ से किशोरी को फरीदकोट लाया गया। चाइल्ड लाइन की टीम ने किशोरी से बातचीत की किशोरी दिमागी तौर पर ठीक न होने की वजह से अपने माता पिता के बारे कुछ नहीं बता पा रही थी, उसने सिर्फ अपने गांव का नाम मटवानी जिला मोगा की रहने वाली बताया।

सदर थाना के एसएचओ पुष्पिदर सिंह के ध्यान में लाया गया और किशोरी की डीडीआर दर्ज करवाई गई। इसके बाद गांव अजित वाल थाना की पुलिस से संपर्क करके गांव मटवानी के सरपंच से संपर्क किया गया। गांव के सरपंच ने कहा की युवती के परिवार वाले फरीदकोट आने में असमर्थ है। किशोरी को चेयरमैन के सामने पेश किया गया, और सारी जानकारी दी गई। चेयरमैन के आदेश अनुसार किशोरी को उसके गांव मटवानी जिला मोगा में जाकर कागजी कारवाई पूरी की गई और गांव के सरपंच जसविदर सिंह की मौजूदगी में किशोरी को सही सलामत उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया। बच्चे इस मौके चाइल्ड लाइन की टीम कोआर्डिनेटर सोनिया रानी टीम मैंबर पूजा कुमारी,और सुभाष चन्द्र उपस्थित रहे। गांव बुर्ज मस्ता के शुशपाल सिंह और गांव मटवानी के जसविदर सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी