उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के साथ छठ पर्व का हुआ समापन

छठ पूजा का वीरवार की सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही समापन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 09:51 PM (IST)
उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के साथ छठ पर्व का हुआ समापन
उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के साथ छठ पर्व का हुआ समापन

संवाद सूत्र, फरीदकोट : छठ पूजा का वीरवार की सुबह उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। व्रती सुबह उठकर पूजा अर्चना में जुट गए और पानी मे खड़े होकर सूर्यदेव की उपासना की। व्रती सुबह चार बजे जगकर पूजा की तैयारियों में जुट गए। व्रत धारियों ने घाट पर पहुंचने के बाद सूर्यदेव के उगने का इंतजार किया। जिसके बाद व्रतियों ने पानी में खड़े होकर और हाथ उठाकर सूर्यदेव की उपासना की। इसके बाद उगते सूर्यदेव को जल और दूध से अ‌र्घ्य देकर पूजा अर्चना की। सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घंटों घाटों पर भजन कीर्तन किए। सभी लोगों ने एक दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

फरीदकोट शहर में वीरवार सुबह छठ पूजा को लेकर पूर्वांचलवासियों की सुबह चार बजे से मनाया गया। फरीदकोट-तलवंडी रोड पर जुड़वा नहरों के पुल पर भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, लोग नहा-धोकर नए कपड़े पहन कर वहां पर पहुंच रहे थे। उदय होते सूर्य की पूजा के लिए लोगों में काफी उत्साह था। व्रत रखने वाले लोगों द्वारा पानी में उतर कर उदय होते सूर्य को अ‌र्ध्य दिया व प्रसाद-अर्पण कर अपना व्रत खोला गया व छठ पूजा का समापन किया गया। इस मौके पर वहां काफी भीड़ थी, चारों तरफ लोग नए रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आ रहे थे और काफी उत्साहित दिखाई दिए। एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाइयां दे रहे थे, और कुछ नौजवान डीजे के गानों पर झूम रहे। बुधवार शाम को भी अस्त होते सूर्य को अ‌र्ध्य दिया गया था, उस समय फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों के पीए लखविदर सिंह ने वहां पहुंचकर लोगों को छठ पूजा की बधाई दी व उनके साथ छठ पूजा मनाई। उन्होंने बताया विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों चंडीगढ़ होने की वजह से नहीं आ पाए, मैं उनकी तरफ से भी पूर्वांचल वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं।

chat bot
आपका साथी