मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 70 लोगों के चालान काटे

पुलिस की विशेष इंफोर्संमेंट टीम की तरफ से जैतो में उन दुकानदारों के चालान काटे जो नयमों का उल्लंघन कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 70 लोगों के चालान काटे
मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 70 लोगों के चालान काटे

संवाद सूत्र, जैतो

पुलिस की विशेष इंफोर्संमेंट टीम की तरफ से जैतो में उन दुकानदारों के चालान काटे गए जो फिजिकल डिस्टेंसिग और मास्क न लगा कर नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे थे।

टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वकील सिंह सिंह बराड़ ने बताया कि बुधवार को 70 लोगों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने स्थानीय बाजाखाना चौक में फोटो स्टेट की दुकान करते एक व्यक्ति को कई बार चेतावनी दी गई परन्तु उस पर कोई प्रभाव नहीं हुआ। बुधवार को भी उसकी दुकान अंदर फिजिकल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही थीं। आठ नौ व्यक्ति दुकान के अंदर थे जिन में से कईयों के मास्क नहीं डाले हुए थे, उनका चालान काट दिया गया।

इस टीम में शामिल महिला लवप्रीत कौर का विशेष भूमिका देखने को मिली जो कि सबसे पहले दुकानों में जा कर मास्क न पहनने वालों को पकड़ लेती और साथ ही वीडियोग्राफी भी कर लेती थी। इस अवसर पर एएसआइ दर्शन सिंह सेखों, एएसआइ दिलबाग सिंह, एएसआइ प्रेम सिंह, महिला कांस्टेबल लवप्रीत कौर आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी