यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के काटे चालान

ट्रैफिक इंचार्ज जगरूप सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:23 AM (IST)
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के काटे चालान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के काटे चालान

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

ट्रैफिक इंचार्ज जगरूप सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को जारी रखते हुए, 15 वाहनों के चालान काटे। इस मौके किसी भी वाहन को बाउंड नहीं किया गया। आज विशेष रुप से ऑटो चालकों के लाइसेंस ऑटो का परमिट बीमा एवं फिटनेस आदि चेक किए गए। फोर व्हीलर वाहन के दस्तावेज, सीट बेल्ट आदि की चेकिग की गई। दो पहिया वाहन चालकों के लाइसेंस गाड़ी का बीमा एवं बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवर स्पीड में बाइक चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। कुछ को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया। विभिन्न रूटो पर ओेवरलोडिग और गाड़ियों में म्यूजिक चालाने वाले वाहनों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई।

ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि यदि किसी की बाइक या कार में प्रेशर हॉर्न या तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगा. या फिर कोई सड़क पर चलते हुए बुलेट बाइक से पटाखे जैसे आवाज निकालता पाया गया तो ऐसे किसी भी वाहन को तुरन्त जब्त किया जाएगा।

इस मौके पर बूटा सिंह, राजिदर कुमार, बलविदर सिंह, जगदेव सिंह आदि ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी