माउंट लिट्रा जी स्कूल में ऑनलाइन मनाई ईद

संवाद सहयोगी फरीदकोट शहर की परिचित संस्थान माउंट लिट्रा जी स्कूल में मुस्लिम भाइचारे का पवित्र त्योहार ईद ऑनलाइन मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:09 PM (IST)
माउंट लिट्रा जी स्कूल में ऑनलाइन मनाई ईद
माउंट लिट्रा जी स्कूल में ऑनलाइन मनाई ईद

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

माउंट लिट्रा जी स्कूल में ईद ऑनलाइन मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमन लाल गुलाटी तथा प्रधानाचार्य पूनम वलींबे ने इंटरनेट के माध्यम से सभी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को ईद की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि रमजान महीने के पवित्र रोजों के बाद ईद का त्यौहार खुशी और उल्लास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रोजे रखना न केवल एक शारीरिक प्रक्रिया है बल्कि इससे मन में संयम और संतोष भी पैदा होता है। स्कूल के चेयरमैन इं चमन लाल गुलाटी ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों का आदर व सम्मान किया जाता है।

हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए और सभी धर्मों एवं त्योहारों का आदर करना चाहिए। सभी धर्म प्रेम, सच्चाई एवं एकता की शिक्षा देते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट की स्थिति में यह त्योहार सभी के लिए खुशियां एवं संतोष लाए।

chat bot
आपका साथी